कौशल महौत्सव नेशनल डाँस एण्ड म्यूज़िक कंपीटिशन रायपुर 2024 में रायगढ़ जिले की बेटियों ने जीते कई ईनाम

0
169

रायगढ़। रायगढ़ जिले की बेटियों ने एक बार फिर से प्रदेश में अपना परचम लहराया है। राजधानी रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल में आयोजित नेशनल डाँस कंपीटिशन में हिस्सा लेते हुए कई ईनाम जीतकर अपनी बेहतरीन कला का जादू बिखेरा है।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल दुंडा में 02 जुलाई से 7 जुलाई तक कौशल महाउत्सव नेशनल डांस नेशनल डाँसम्यूज़िक का आयोजन किया गया था इस आयोजन में प्रदेश के भिलाई, दुर्ग, रायपुर, कोलकाता , बिलासपुर, रायगढ़ के अलावा अन्य जिलों से प्रतिभागी इसमें हिस्सा लिये थे। जिसमें गुरू सम्मान था। इस डांस फेस्टिवल में रायगढ़ जिले की 19 बेटियों ने शिरकत की थी।























जिसमें सोलो में प्रथम पुरस्कार जियाना काबरा ,
जियाना अग्रवाल ,श्रृष्ठीअग्रवाल अनुजा बाजपेयी, वही दूसरा स्थान हर्षिता बंसल ,अनुश्री स्वर्णकार ,श्रीदा अग्रवाल
ड्यूएट में प्रथम पुरस्कार सबजूनियर केटेगिरी में आराध्याअग्रवाल एवं आरना अग्रवाल सीनियर केटेगिरी में सेजल खुजूर एव पूर्वादेवांगन सनाया अग्रवाल और विधि अग्रवाल, प्रतिभा केडिया और दिव्यांशी अग्रवाल को में इसके अलावा ग्रुप कथक में प्रथम पुरुस्कार सबजूनियरकेटेगिरी में याहवी सलूजा , भोमी संजय , अवनिकाअग्रवाल , आरना अग्रवाल, आरोही अग्रवाल , अन्याशा अग्रवाल को प्रथम पुरुष्कार मिला है इसकेअलावा जूनियर केटेगिरी में ग्रुप को प्रथम प्रुस्कार नव्या सिंह , हर्षिता बंसल शनाया जैन, प्राची पटेल , आरना केशरवानी , श्रृष्ठीअग्रवाल इसकेअलावा संगीत में कृष्णवीसिंह तीसरा स्थान एवम् नव्या सिंह तीसरा स्थान प्राप्त किया इसके अलावा उनकी दोनों गुरुओ तब्बू परवीन तजल्ली परवीन को कला गुरू सम्मान से सम्मानित किया गया है।

विदित रहे कि यह कोई पहला अवसर नही है जब रायगढ़ जिले की बेटियों ने अपनी कला की बदौलत जिले का गौरान्वित किया है। इससे पहले प्रदेश स्तरीय आयोजनों के अलावा नेशनल स्तरीय में भी तब्बू परवीन के शिष्यों ने अपनी प्रतिभा के जरिये कई खिताब जीत कर अपनी अलग पहचान बनाई है। और रायगढ़ घराने की कथक की नाम रौशन देश विदेश में की।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here