रायगढ़ टॉप न्यूज 5 फरवरी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा-निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर आज 5 फरवरी को जनपद पंचायत पुसौर अंतर्गत प्रथम महिला अधिवेशन कार्यक्रम में साइबर सेल/थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा अधिवेशन में सम्मिलित होने आई महिलाओं को साइबर से संबंधित क्राइम की जानकारी देकर उनसे बचाव के उपाय बताए गए । साइबर सेल प्रभारी बताए कि दिन-प्रतिदिन मोबाइल के उपयोगकर्ता बढ़ रहे हैं । स्मार्टफोन उपयोग करने वाले गांव-गांव में देखे जा रहे हैं । साइबर ठगों के लिए ठगी का सबसे अच्छा तरीका फेक कॉल कर ठगी करना होता है । साइबर ठग लोगों को अनेक प्रकार के फेक कॉल कर अपना शिकार बनाते हैं । साइबर सेल प्रभारी बताएं कि बैंक कभी भी किसी से उनकी खाता और निजी जानकारियां फोन पर नहीं मांगती इसलिए बैंक संबंधी कोई भी लेन-देन करना हो तो स्वयं बैंक जाकर करावें । मोबाइल पर आये इनामी स्क्रैच कूपन, लॉटरी, मोबाइल टावर, नौकरी के नाम पर रजिस्ट्रेशन इत्यादि के झांसे में ना आए । किसी को मोबाइल पर ओटीपी शेयर ना करें । स्मार्टफोन में आने वाले नोटिफिकेशन, अंजान लिंक को बगैर जाने क्लिक ना करें । कार्यक्रम में साइबर सेल प्रभारी बताये कि जागरूकता और सावधानी साइबर क्राइम को मात देना के सबसे बढ़ा हथियार है । साइबर सेल की टीम के साथ कार्यक्रम में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम अपने स्टाफ के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए उपस्थित थे ।