Raigarh News: रायगढ़ में लगातार हो रही घटनाओं में मजदूरों की मौत और बिगड़ते पर्यावरण को बचाने कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

0
67

 

रायगढ। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने कलेक्टोरेट जाकर औद्योगिक नगरी रायगढ में पर्यावरण प्रदुषण समाधान व उद्योग इकाइयों के कार्यक्षेत्रों में आए दिन घटित जानलेवा घटनाओं पर संज्ञान लेकर कार्यवाही किए जाने बाबत माननीय कलेक्टर महोदय रायगढ के नाम ज्ञापन पत्र एस डी एम रायगढ प्रवीण जी को सौपते हुए ज्ञापन के तथ्यों से अवगत कराया व इस दौरान शाखा यादव कहा कि रायगढ़ जिले कि देश और प्रदेश में बड़े उधोगों के कारण अलग पहचान बना चुकी है वहीँ यहां से देश और विदेश में कोयले की निर्बाध सप्लाई भी हो रही है पर यहां के लोग बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण की मार झेल रहे हैं और यहां के बाशिन्दे फेफड़ों और अन्य प्रदूषण जनित व्याधियों से ग्रस्त हैं जबकि स्थानीय विधायक माननीय ओ पी चौधरी जी पर्यावरण मंत्री इस ओर जरा भी गंभीर नहीं है ।













वहीं नित औद्योगिक इकाईयों में जानलेवा घटनाएं सुनाई में आ रही है हाल ही में मां मनी उद्योग में 2 श्रमिकों की कार्य के दौरान मौत हुई शाखा यादव ने बताया उद्योगों में उनके संयंत्र की तकनिकी त्रुटि ही इसकी मुख्य वजह होगी औद्योगिक प्रबंधन को चाहिए कि वह संयंत्र के हर महत्वपूर्ण हिस्सों जहां श्रम नियोजित होता है उसका उचित सुरक्षा देखरेख व व्यवस्थापन समयानुसार करे ताकि कर्मचारी दुर्घटना से जान न गवाएं।

कांग्रेस पार्टी ने माननीय कलेक्टर महोदय से अपने ज्ञापन के माध्यम से अपेक्षा की है कि पत्र में उल्लेखित सभी मुद्दों को जिला प्रशासन गंभीरता से लें व संयंत्र संचालकों को हिदायत दें ताकि उनकी चूक से जान गंवाने की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही संयंत्रों की चिमनी में अल्प प्रदूषण वाले धुंवा रोधी प्रदूषण नियंत्रक सिस्टम का इस्तेमाल नियमित हो जिससे आबादी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सेहत पर इस प्रदूषण का दुष्प्रभाव न पड़े।

आज इस कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपने वाले कार्यक्रम में जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव के साथ मुख्य रूप से पूर्व महापौर जानकी अमृत काटजू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान, संगीता गुप्ता ,नरेश जायसवाल, कांग्रेस प्रवक़्ता रिंकी पांडेय,रंजना कमल पटेल,संजुक्ता सिंह, परदेशी चौहान, लखेश्वर मिरी,सत्यप्रकाश शर्मा,रमेश कुमार भगत, दया राम ध्रुवे प्रमोद देवांगन गुलशन सोनू चौहान ,राजेश कछवाहा,संतीश बोहिदार,वासु प्रधान,सुनीता मिंज गुलशन दीपक उरांव,सोनू पुरोहित,शारदा सिंह गहलौत, प्रमोद देवांगन,सोनू चौहान,लालचंद्र सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here