रायगढ़। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार रायगढ़ नगर निगम महापौर पद के लिए कांग्रेस ने जानकी काटजू के नाम पर सहमति बना ली है। हालांकि, इस फैसले पर अंतिम मुहर लगने के लिए अभी छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी के स्थानीय और वरिष्ठ नेताओं के बीच व्यापक विचार-विमर्श के बाद जानकी काटजू के नाम पर सहमति बनी है। पार्टी जल्द ही औपचारिक घोषणा कर सकती है।