रायगढ़ टॉप न्यूज 13 जनवरी। कांग्रेस में लंबे समय से बदलाव की आहट की सुनायी पड़ी रही थी। इसकी पहली लिस्ट आज सामने आ गयी। कांग्रेस ने 3 ज़िला अध्यक्षों की की नियुक्ति की है। ये नियुक्ति रायगढ़, मुंगेली और बस्तर में हुआ है।
जारीसूची के मुताबिक रायगढ़ ग्रामीण के अध्यक्ष नागेंद्र नेगी बनाये गये हैं। वहीं मुंगेली ज़िला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा बनाये गये हैं। जबकि, बस्तर ग्रामीण के अध्यक्ष परमेश्वर शुक्ला को बनाया गया है।