रायगढ़ 10 अप्रैल : नगर की प्रतिष्टित फर्म सागर सिलाई मशीन (सिटी कोतवाली के सामने) परिवार की वरिष्ठ सदस्या जमुना देवा वर्मा ( धर्मपत्नी स्व.इंद्र सिंह वर्मा) का आज निधन हो गया। वे 84 वर्ष की थी। वे अपने पीछे तीन पुत्र मदन मोहन वर्मा (मधु),प्रदीप कुमार वर्मा (पप्पू) और राजकुमार वर्मा (राजू) सहित भरापूरा परिवार छोड़ गई। उनकी अंतिम यात्रा कल मंगलवार सुबह 9 बजे उनके कोतरा रोड सिटी हॉस्पिटल के पीछे शर्मा गली स्थित निवास से निकलेगी। कोतरा रोड बाईपास सागर यार्ड में होटल ट्रिनिटी के पास उनका अंतिम संस्कार होगा ।
ॐ शांति
