रायगढ़ टॉप न्यूज 30 सितंबर 2023। अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि अजय शर्मा (रायपुर रायगढ़ ट्रांसपोर्ट) रायगढ़ का आकस्मिक निधन हृदयाघात से हो गया है,जिनकी शव यात्रा संध्या 05 बजे उनके निवास बावली कुंआ मधुबन बिल्डिग के बगल उनके घर से मुक्तिधाम कया घाट के लिए निकलेगी ।
