रायगढ़ टॉप न्यूज 26 जनवरी। अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि स्थानीय हरिराम दीवान चंद परिवार (लोहा वाले) केवटा पारा के वरिष्ठ सदस्य वृन्दावन कालोनी निवासी हनुमान शर्मा का निधन आज दोपहर करीब डेढ़ बजे हो गया है। वे राधेश्याम सुरेश कुमार एवं के भ्राता एवं जीतेश शर्मा के पिताजी थे। अंतिम यात्रा वृंदावन कालोनी से मुक्तिधाम कयाघाट के लिए आज शाम 04.00 बजे रवाना होगी।
