Raigarh News: जनदर्शन में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सुनी जनसामान्य की समस्याएं, किसी भी विभाग के लंबित न रहे आवेदन, त्वरित करें निराकरण

0
95

रायगढ़, 30 अप्रैल 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सृजन सभा कक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले भर से आए जनसामान्य से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं सुनी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय, अपर कलेक्टर द्वय रवि राही, अपूर्व प्रियेश टोप्पो, एसडीएम प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जनदर्शन में आज जिले में कार्यरत संविदा एएनएम अपने लंबित वेतन एवं सेवा वृद्धि की मांग को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर चतुर्वेदी को बताया कि उनकी नियुक्ति कोविड के दौरान हुई थी। कोरोना काल में उन्होंने अपनी सफलतापूर्वक ड्यूटी पूर्ण की इसके अलावा वे राष्ट्रीय कार्यक्रम के सभी कार्यों को संपन्न करने में योगदान दिए, लेकिन उन्हें पूर्व का वेतन अभी तक नहीं मिला है। कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि लंबित वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने सीईओ जिला पंचायत यादव को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह खरसोता निवासी नंदलाल भगत पुनरीक्षित पेंशन एवं पेंशन का एरियस के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे वन क्षेत्रपाल के पद से 2017 में धरमजयगढ़ वन मंडल से सेवा निवृत्त हुए हैं। उनका पुनरीक्षित पेंशन कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन बिलासपुर द्वारा पुनरीक्षित पेंशन स्वीकृत कर वन मंडलाधिकारी धरमजयगढ़ को भेजा गया है, परंतु आज लगभग 1 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी उनका पुनरीक्षित पेंशन एवं पेंशन का एरियस वन मंडलाधिकारी द्वारा नहीं बनाया गया है। उन्होंने अपने पुनरीक्षित पेंशन एवं पेंशन का एरियस प्रदान करवाने का निवेदन किया। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने डीएफओ धरमजयगढ़ को आवेदन के निराकरण हेतु निर्देशित किया।













ग्राम बनसिया निवासी श्री केशव इलाज हेतु आर्थिक सहायता के लिए आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वे एक पेंटर है और पिछले 1 वर्ष से विभिन्न बीमारियों से पीडि़त है। इलाज में उनकी पूरी जमा पूंजी खत्म हो चुकी है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने आवेदन की निराकरण एवं संबंधित के इलाज हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किया। व्यापारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में धन उगाही एवं मनमानी की शिकायत आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि जिले के व्यापारियों द्वारा जगह-जगह साप्ताहिक बाजार लगाते हैं। लेकिन वहां के ठेकेदार मनमानी करते हुए शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक वसूली करते हैं, जिससे सभी व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने इस पर आवश्यक कार्रवाई की लिए मांग की। कलेक्टर चतुर्वेदी ने आवेदन पर तहसीलदार रायगढ़ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। मौहापाली निवासी हीरालाल अपने वृद्धा पेंशन की मांग को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह अत्यंत गरीब एवं वृद्ध है। दस्तावेज अनुसार वे पेंशन के पात्र है लेकिन उन्हें पर पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्होंने पेंशन प्रदान करने का निवेदन किया। कलेक्टर चतुर्वेदी ने सीईओ जनपद खरसिया को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए। बजरमुड़ा निवासी एतवार यादव आरबीसी 6-4 के तहत दिए जाने वाले वित्तीय सहायता राशि प्राप्त नहीं होने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि उनके पिता का सर्पदंश में मृत्यु हो गया है, लेकिन उनके मां के खाते में अब तक सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने राशि प्रदान करने का अनुरोध किया। आवेदन पर कलेक्टर  चतुर्वेदी ने संंबंधित अधिकारी को आवेदन की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here