कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर देखा कामकाज, पक्षकारों से की चर्चा
जिला पंजीयन कार्यालय का भी किया निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक
जिला पंजीयन कार्यालय के आधुनिकीकरण का कार्य जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश
रायगढ़, 9 मई 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी आज सुबह तहसील कार्यालय के औचक निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे कार्यालय परिसर का भ्रमण कर अलग-अलग शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार न्यायालय के साथ ही नायब तहसीलदारों के न्यायालयों, डब्लूबीएन शाखा, नकल शाखा, नाजिर सेक्शन का निरीक्षण किया। यहां अपना काम लेकर पहुंचे पक्षकारों से भी उन्होंने चर्चा की।






कलेक्टर चतुर्वेदी ने तहसीलदार शिव कुमार डनसेना से उनके न्यायालय में दर्ज केसेज और ऑनलाइन पोर्टल में केसेस की एंट्री के बारे में जानकारी ली। तहसीलदार ने बताया कि केसेस दर्ज होने के बाद तुरंत उसकी ऑनलाइन एंट्री की जाती है। कलेक्टर चतुर्वेदी ने पक्षकारों के मोबाइल नंबर भी अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए। जिससे उन्हें पेशी की तारीखों के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि न्यायालय के निर्धारित तारीखों में सुनवाई के लिए अवश्य उपस्थित रहें। प्रकरणों में पेशी के लिए एक हफ्ते की तारीख दें, अनावश्यक रूप से लंबी तारीखें न दें। जिससे प्रकरण का निराकरण जल्द हो। उन्होंने कहा कि यह जिला मुख्यालय का तहसील कार्यालय है। यहां आने वाले लोगों के लिए समुचित बुनियादी सुविधाएं हो। कार्यालय परिसर में पार्किंग व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश उन्होंने तहसीलदार को दिए।
जिला पंजीयन कार्यालय का भी किया औचक निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक
कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिला पंजीयन कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कार्यालय का रिकॉर्ड रूम देखा और जिला पंजीयक से काम-काज के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान रजिस्ट्री के लिए पहुंचे लोगों से उनके अनुभव के संबंध में फीडबैक लिया। लोगों ने कहा कि सुविधाएं पहले से सरल हो रही हैं। कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिला पंजीयन कार्यालय के आधुनिकीकरण कार्य के संबंध में जानकारी ली। जिला पंजीयक दीपक मंडावी ने बताया कि पंजीयन कार्यालय को पासपोर्ट ऑफिस के तर्ज पर विकसित किया जाना है। जिससे यहां आने वाले लोगों को यहां एक अच्छा एक्सपीरियंस हो। इसके लिए यहां जनोपयोगी सुविधाओं के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया जाएगा। प्रदेश के 10 ऑफिस इस तरह अपग्रेड होंगे। जिसमें रायगढ़ भी शामिल है। इसके साथ ही हाल ही में की गई रजिस्ट्री में 10 नई पहल के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर चतुर्वेदी ने निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता के साथ काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
