रायगढ़, 20 मई 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्टोरेट के प्रतीक्षा कक्ष में आयोजित जनदर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान जिले भर के लोगों ने अपनी समस्याएं कलेक्टर चतुर्वेदी के सामने रखी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदनों के प्राथमिकता से त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। मौके पर अपर कलेक्टर रवि राही एवं अपूर्व प्रियेश टोप्पो उपस्थित रहे।
इंदिरा नगर निवासी मीना यादव आज राशन कार्ड की मांग को लेकर जनदर्शन पहुंची थी। उन्होंने बताया कि वे अत्यंत गरीब हैं एवं मजदूरी कर जीवन-यापन करती हैं, उनके पास मजदूरी के अलावा आय का कोई साधन नहीं है। उन्होंने कलेक्टर चतुर्वेदी से बीपीएल श्रेणी का राशन कार्ड प्रदाय करने का आग्रह किया। इसी प्रकार झोपड़ी पारा, रायगढ़ निवासी वृद्ध दसोदा चौहान आज अंगूठा का निशान नहीं आने के कारण राशन प्रदान नहीं करने की शिकायत लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि वह उनके परिवार में कोई सदस्य नहीं है। वह अकेली रहती है, उनके नाम पर निराश्रित राशन कार्ड जारी किया गया है परंतु उचित मूल्य दुकान में उनका अंगूठा का निशान नहीं आने के कारण खाद्य सामग्री नहीं मिलने से उन्हें जीवन यापन में काफी समस्या आ रही है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने वृद्ध की समस्या को देखते हुए तत्काल खाद विभाग को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए।






कृष्णा नगर निवासी सुनीता कुर्रे एवं आदर्श नगर रायगढ़ निवासी फातिमा बेगम विद्युत बिल अधिक आने की शिकायत लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनके घरेलू उपयोग के लिए विद्युत मीटर लगाए गए है। लेकिन उनके द्वारा उपयोग से अधिक राशि की बिल आ रही है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर चतुर्वेदी ने सीएसपीडीसीएल को उक्त आवेदनों की जांच करने एवं आवेदन की निराकरण के निर्देश दिए। दीनदयाल कॉलोनी वार्ड नंबर 6 ढि़मरापुर निवासी बुधयारिन बाई चौहान काम करने के पश्चात मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत लेकर जनदर्शन में पहुंची थी। उन्होंने बताया कि वह 2021-22 से मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में झाडू-पोछा का कार्य कर रही थी, लेकिन उन्हें 2025 में कार्य से निकाल दिया गया। इसके साथ ही फरवरी से मार्च तक का मजदूरी राशि भी नहीं दिया गया।
मजदूरी की शेष राशि की मांग करने पर टालमटोल किया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर चतुर्वेदी से मजदूरी दिलवाने का आग्रह किया। कलेक्टर चतुर्वेदी ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल को उक्त आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए।
कयाघाट निवासी गीता चौहान प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि वे विगत कई वर्षों से कच्चे एवं जर्जर आवास में निवासरत हैं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण आवास निर्माण करने में असक्षम है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान करने का आग्रह किया। ग्राम बुनगा निवासी श्री घुरुवा लाल साव नोनी सशक्तिकरण योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत उन्होंने आवेदन किया था लेकिन आज पर्यन्त योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने श्रम विभाग को आवेदन की जांच कर योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
ग्राम रेगड़ा के ग्रामवासी पेयजल व्यवस्था की मांग लेकर पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि उनके गांव में पेयजल की समस्या हो रही है। जिसमें महावीर चौक विशेष रूप से प्रभावित है, जहां लगभग 50 मकान है लेकिन पेयजल हेतु ग्राम वासियों को काफी दूर से पानी लाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि एकमात्र बोरिंग था जो पूरी तरह से सूख चुका है और इसके अतिरिक्त पेयजल के लिए वहां कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से महावीर चौक के निवासियों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने ईई पीएचई को तत्काल हैंडपंप को सुधारने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों को पेयजल की समस्या ना हो। ग्राम पंचायत नवरंगपुर के ग्रामीण आज राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत नवरंगपुर में संचालित राशन दुकान में राशन वितरण में लापरवाही बरती जा रही थी। जिसके संबंध में उन्होंने शिकायत की थी, जिसके पश्चात खाद्य निरीक्षक द्वारा जांच किया गया एवं जांच में अनियमितता पाई गई। इसके पश्चात ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा आने वाले समय में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करने एवं माह के 15 तारीख से पहले चावल वितरण करने का पंचनामा तैयार किया गया था परंतु सभी आश्वासन को नजरअंदाज करते हुए पुन: राशन वितरण में अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों ने लापरवाही पर उचित कार्यवाही की मांग की। आवेदन पर कलेक्टर चतुर्वेदी ने एसडीएम को प्राथमिकता के जांच के निर्देश दिए।
