जिले के 10 स्कूलों में किया जाएगा साइंस शो
समर कैम्प के तहत किया गया आयोजन
रायगढ़, 18 मई 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले के सभी पीएम विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ताकि बच्चों में अतिरिक्त कौशल का विकास किया जा सके।






इसी कड़ी में आज नटवर स्कूल रायगढ़ में समर कैंप की अंतर्गत प्लानिटोरिम में साइंस शो में बच्चों को अंतरिक्ष की जानकारी दी गई साथ में सलाद सज्जा प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, बच्चों के द्वारा वेस्ट मटेरियल से सामग्री निर्माण की प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही बच्चों को प्लानिटोरिम डोम के माध्यम से अंतरिक्ष के बारे में अवगत कराया गया। इसमें नटवर स्कूल के सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य स्कूल के विद्यार्थियों ने भी इस डोम के माध्यम से अंतरिक्ष के बारे में जानकारी प्राप्त की।
आज के कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने निरीक्षण करते हुए बेहतर तरीके से समर कैंप को संचालित करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों में अतिरिक्त प्रतिभा का विकास हो सके। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के.व्ही.राव, जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र चौधरी, एपीसी भुवनेश्वर पटेल, नटवर स्कूल प्राचार्य रूबी वर्गीस के साथ-साथ नटवर स्कूल के सभी स्टाफ मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि समर कैम्प का आयोजन में रायगढ़ जिले के सभी पीएम श्री स्कूल हायर सेकेंडरी और प्राथमिक शालाओ में राज्य से प्राप्त निर्देश अनुसार दिनांक 18 मई से 27 मई 2025 तक 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैम्प कराये जाने के निर्देश जिले से प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकेंडरी स्तर के अलग-अलग विधाओं के कार्यक्रम तिथिवार निर्धारित कर तिथिवार सम्पन्न कराने को कहा गया है। रायगढ़ जिले के सभी सात पीएम श्री हायर सेकेंडरी स्कूलों के साथ साथ तीन सेजेस स्कूलों में कुल 10 स्कूलों में समर कैंप के आयोजन के साथ-साथ प्लानिटोरिम डोम के माध्यम से 360 डिग्री साइंस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें बच्चों को अंतरिक्ष से रूबरू होने और जानने का मौका मिल रहा है।
