रायगढ़ टॉप न्यूज 25 मार्च । ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज चेस प्रतियोगिता वर्ष 2022–23 उड़ीसा के भुवनेश्वर में 11 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित किया गया जिसमें पहला मैच आर एस बी पटना से 4–0 से विजेता बने दूसरा मैच उड़ीसा 3-1 से जीत दर्ज की उसके बाद तीसरा मैच दिल्ली से 4–0 से विजय हासिल कर चौथा मैच केरल के साथ 2से ड्रा के साथ 3–1 से हार मिली।
कुल 12 अंकों के साथ छत्तीसगढ़ शतरंज महिला टीम को रजत पदक हेतु दूसरा स्थान प्राप्त हुआ और पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश को छत्तीसगढ़ महिला ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टीम ने गौरवान्वित किया टीम में पूजा अकेला,सौम्या भगत,अफसा परवीन,रंजना पूजा यादव,राजेश्वरी और अरुणा शामिल थी जिसमें कोरबा की बेटी पूजा अकेला ने 4 में 3:30 अंक हासिल किया जो वर्तमान में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय उच्चभिठ्ठी जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़ में व्यायाम शिक्षिका के पद पर कार्यरत है इस तरह छत्तीसगढ़ की बेटियों ने ऑल इंडिया सर्विसेस चेस प्रतियोगिता में अपने हुनर का बखूबी प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ का अंतरराष्ट्रीय स्तर में मान बढ़ाया है जो प्रशंसनीय हैं।