रायगढ़ स्टेडियम में जोन स्तर पर हुआ छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक आयोजन, 3 जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 24 के खिलाड़ियों ने खेला छत्तीसगढ़िया खेल

0
39

रायगढ़। रायगढ़ जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में रायगढ़ स्टेडियम में राजीव युवा मितान क्लब स्तर के बाद जोन स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का खेल आयोजन कराया गया 16 प्रकार के खेलों को वार्डवासियों ने पूरे उत्साह के साथ खेला,निगम आयुक्त श्री सुनील चन्द्रवंशी के निर्देशन में उपायुक्त सुतीक्षण यादव ने जोन स्तर पर वार्ड क्रमांक 1 से 8,9 से 18 और 19 से 24 तक खेल का आयोजन कराया।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन 21 जुलाई को क्लब स्तर के बाद आज दिनाँक 30 जुलाई को जोन स्तरीय में खेल आयोजित किया गया।विगत दिनों आयुक्त श्री चंद्रवंशी निर्देशानुसार ब्यायाम शिक्षकों द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों हेतु युवा क्लब के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाया गया था।क्लब स्तर के बाद आज जोन स्तर अंतर्गत 3 जोन जो वार्ड क्रमांक 1 से 8,9 से 18 और 19 से 24 तक प्रतियोगिता कराया गया उसी क्रम में 31 जुलाई को जोन स्तर पर वार्ड क्रमांक 25 से 48 तक के वार्ड के खिलाड़ियों का प्रतियोगिता कराया जाएगा।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 के अंतर्गत 16 प्रकार के खेल अंतर्गत गिल्ली डंडा,पिट्टूल,संखली,लंगडी दौड,कबड्डी,खो-खो,रस्साकसी,बाटी (कंचा),बिल्लस,फुगड़ी,गेड़ी दौड़,भंवरा,100 मी. दौड,लम्बी कूद,रस्सीकूद खेला गया वही कुश्ती में 1 दल होने के कारण वाक ओवर दिया गया,उक्त खेलो में आयुवर्ग अंतर्गत 18 वर्ष ,18 से 40 वर्ष, तथा 40 वर्ष से अधिक के जोन के खिलाड़ियों द्वारा पूरे उत्साह के साथ खेला गया,महिलाओ ने खेल अंतर्गत दौड़, फुगड़ी,भौरा में अत्यधिक रुचि दिखाई।























छत्तीसगढ़िया खेल दौरान वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद एवं एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार, पर राजस्व निरीक्षक हरिकेश्वर लकड़ा,वार्ड मुहर्रिर श्री परमेश्वर,विकास कोद, पीर मोहम्मद,शमीम अख्तर अंसारी,श्री होता, श्री पंकज एवं पी टी आई स्कूल के प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here