युवा, महिलाएं और बुजुर्गों में दिखा देशभक्ति का जोश, गांवों की गलियों में लहराया तिरंगा
रायगढ़। रायगढ़ जिले के गांवों में आज सेना के शौर्य को नमन करते हुए तिरंगा यात्राएं निकाली गई। जिसमें ग्रामवासियों ने उत्साह से हिस्सा लेते हुए देश की रक्षा में समर्पित हमारी सेना के अदम्य साहस, वीरता और बलिदान का जयघोष किया। गांवों में युवा, बच्चे बड़े बुजुर्ग, महिलाएं सभी वर्ग के लोगों ने तिरंगा यात्रा में सहभागिता निभायी। यात्रा में लोग हाथों में तिरंगा लिए, गर्व और जोश से लबरेज़ नजर आए। देशभक्ति के नारों से गांवों की गलियां गूंज उठीं, सेना के अदम्य शौर्य को नमन करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस पहल को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह है। लोगों ने इसे नई पीढ़ी में देशभक्ति और एकता का संदेश देने की दिशा में एक अहम कदम बताया। साथ ही कहा कि”ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक अभियान नहीं, देश और उसकी सेना के प्रति सम्मान और नारी शक्ति के सशक्त समर्थन के लिए एक संकल्प है।






