CG News: गांव में फैला डायरिया; 2 की मौत, 12 लोग अस्पताल में भर्ती

0
35

 

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बनसागर गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। इसकी चपेट में आने से दो बुजुर्गों की मौत हो गई है जबकि, 12 लोग पीड़ित हैं। 10 मरीजों का इलाज अमोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, वहीं गांव में भी दो एक्टीव केस मिले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाया है और डोर-टू-डोर जाकर ग्रामीणों की जांच कर रही है।











 

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत ने पंचायत भवन के पास एक मोहल्ले में बोर करवाया था। एक ग्रामीण ने इसके पास ही सैप्टिक टैंक बनवा लिया। अंदेशा लगाया जा रहा है कि, बोर की पाइप लाइन में लीकेज के कारण डायरिया फैला होगा। मामले में पीएचई विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पानी का सैंपल लिया है।

गांव में तैनात है स्वास्थ्य अमला

बीएमओ नरहरपुर भूपेंद्र ध्रुव ने बताया कि, टीम 1 अक्टूबर से गांव में शिविर लगाकर जांच में जुटी है। इसमें अभी तक 277 घरों में जाकर जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि, अभी गांव के हालात सामान्य हैं। स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है। डायरिया के कारण भानुबाई सलाम (69) और रामकरण निषाद (65) की इलाज के दौरान मौत हो गई।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here