CG News: मुठभेड़ के बीच जवान पर भालुओं का हमला ; टेकमेटा में दोनों ओर से चल रही थीं गोलियां, तभी जवान पर टूट पड़े 3 भालू

0
363

नारायणपुर– छत्तीसगढ़ के नारयाणपुर में स्थित अबूझमाड़ के टेकमेटा में नक्सलियों से मुठभेड़ के बीच एसटीएफ जवान पर भालू ने हमला कर दिया है। हालांकि उनका इलाज जिला अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि, जवान को ज्यादा चोट नहीं आई है।

घायल जवान ने बताया भालू ने कैसे हमला किया























जिला अस्पताल में घायल जवान को भर्ती कराया गया है। इस दौरान उनसे पूछताछ पर पता चला कि, भालू ने सभी जवानों पर पीछे से हमला किया था। मैं खुद को बचा नहीं पाया, हमले के वक्त वहां पर 3 भालू मौजूद थे। इसके बाद मुझे तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और डॉक्टर्स ने मेरा ट्रीटमेंट किया है। अब मैं सुरक्षित हूं, लेकिन उस वक्त लगा कि, मैं नहीं बचने वाला…

भालू शावक पेड़ पर चढ़ा

एक दिन पहले पेंड्रा-मरवाही में सफेद भालू शावक पेड़ पर चढ़ा दिखा। इसके बाद लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग ने भालू का रेस्क्यू कर लिया है। रेस्क्यू के बाद भालू के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। अब वन विभाग इस भालू को उसकी मां से मिलवाने का प्रयास करेगा।

वन विभाग ने बिछड़े हुए भालु के शावक को मां से मिलाया

पिछले दिनों एक सफेद भालू मरवाही महोरा में सड़क किनारे बीमार हालत में नजर आया था, जिसे वन विभाग की टीम ने जंगल में उसकी मां के पास सुरक्षित छोड़ दिया था।

शहरों की ओर रूख कर रहे जंगली जानवर

जंगलों की कटाई और अवैध उत्खनन से भालू सड़क किनारे और आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि, वन विभाग जंगलों में पानी की भी व्यवस्था नहीं कर रहा है। इस वजह से जंगली जानवर खाने-दाने की तलाश में जंगल छोड़कर शहरों की ओर रूख कर रहे हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here