रायगढ़ 18 फरवरी। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी एवं शहीद अनुजा त्रिपाठी के शहीद सुपुत्र अबीर त्रिपाठी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विगत ५ फरवरी को स्थानीय किरोड़ीमल कॉलोनी स्थित श्री रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित स्कूल शारदा शिशु विहार में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिये चित्रकला का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता दर्ज की, और करीब ५० बच्चों ने अपनी-अपनी कल्पना के अनुरूप देशभक्ति पर आधारित चित्र बनाये।
आज सुबह करीब 11:०० बजे शारदा शिशु विहार परिसर में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से चित्रकला में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करने उन्हें टी-शर्ट तथा टॉफी वितरित किया गया।





इस अवसर पर श्री रामकृष्ण मिशन के संचालक स्वामी जी, शारदा शिशु विहार की प्राचार्या श्रीमती रश्मि झा तथा शारदा शिशु विहार की शिक्षिकाओं के अलावे शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से श्रीमती आशा त्रिपाठी, सुभाष त्रिपाठी, नीता पटनायक, राजेश पटनायक, उमेश गुप्ता एवं फोटोग्राफर अनिल वर्मा उपस्थित थे।
