सारंगढ़। जिले के सारंगढ़-रायगढ़ रोड पर ग्राम टीमरलगा के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मृत युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। वहीं एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे परिजन इलाज के लिए रायगढ़ ले गए हैं।





प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, Ertiga कार (क्रमांक CG 13 AY 0765) ने पल्सर बाइक (क्रमांक CG 13 BD 0372) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी भी चपेट में आ गई, जिससे उसमें आग लगने की बात सामने आ रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
