पुसौर दो से आकाश मिश्रा आगे, रायगढ़ क्षेत्र क्रमांक दो से गोपाल ने बनाई बढ़त
एक सीट में निर्विरोध चुनी जा चुकी है सुषमा खलखो
रायगढ़। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन- अंतर्गत आज विकासखंड रायगढ़ एवं पुसौर में पहले चरण की मतदान प्रक्रिया विभिन्न मतदान केंद्रों के माध्यम से हुई। जिसमें देर रात तक वोटों की गिनती जारी रही। देर रात आई रूझानों के अनुसार चार सीटों पर बीजेपी व एक पर कांग्रेस आगे चल रही है। पुसौर दो से आकाश मिश्रा आगे, रायगढ़ क्षेत्र क्रमांक दो से गोपाल ने बढ़त बनाई हुई है। वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 सूपा पुसौर से लक्ष्मी जीवन पटेल आगे चल रही हैं। रायगढ़-3 में बीजेपी से सुखदाई चौहान आगे चल रही हैं ऐसी जानकारी सामने आयी है।






