भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर में जाकर विकास खोजो कार्यक्रम चलायेंगे,और जनता से आई हुई मांगो को इकट्ठा कर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का घेराव करेंगे : गुरुपाल भल्ला

0
53

सक्ति: नए सक्ति जिला के अस्तित्व में आने के बाद प्रदेश संगठन द्वारा संयुक्त जांजगीर चांपा जिले के सफलता पूर्व कार्य संभाल रहे जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा को नए जिले की कमान सौंपे,जिलाध्यक्ष ने आगामी चुनाव को देखते हुए अल्प समय में सभी वरिष्ठ नेताओं के सहयोग और सामंजस्य से अपनी नवीन कार्यकारणी का गठन कर दिया,प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर दिनांक 05 जनवरी को सक्ति भाजपा कार्यालय में अपनी नई कार्यकारणी की प्रथम बैठक रखी गई,जिसमे जिले के नव नियुक्त जिला प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला का भी आगमन हुआ,पूर्व में प्रदेश नेतृत्व द्वारा गुरुपाल सिंह भल्ला को सक्ति विधानसभा का प्रभारी बनाया गया था और अल्प समय में उनके सफलतम कार्यों को देखते हुए नए जिले का प्रभारी भी बना दिया, सक्ति जिले में सामान्य वर्ग से आने वाली तीन विधानसभा क्रमश : सक्ति, जैजैपुर और चंद्रपुर है !

 
जिले की प्रथम कार्यसमिति बैठक में जिला प्रभारी ने संबोधन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया वो सभी बूथ स्तर तक जाए और प्रदेश की भूपेश बघेल की झूठी वायदों का पोल खोल और गांव गांव जाकर विकास खोजो अभियान चलाए और जनता के सामने भूपेश सरकार को बेनकाब करे ,और कार्यकर्ताओ को आग्रह किया को वो आने वाले चद महीनो में होने वाले चुनाव के लिए कमर कस लेवे और अपने गांव में होने वाले छोटे छोटे मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाए और अगर जिला स्तरीय मुद्दा है तो मुझसे या जिलाध्यक्ष से चर्चा करे !
आज की इस परिचयात्मक एवम नवनियुक्त पदाधिकारियों के स्वागत बैठक में अध्यक्षीय भाषण जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा जी ने किया,वही पूर्व विधायक डाक्टर खिलावन साहू,वरिष्ठ नेता श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव जी ने भी मार्गदर्शन किया,वही कार्यक्रम का संचालन दोनो नव नियुक्त महामंत्री द्वय गगन जयपुरिया एवम टिकेश्वर गवेल ,प्रीतम गवेल,राम अवतार अग्रवाल भूषण चंद्रा, मांगेराम अग्रवाल, भुवन भास्कर यादव, घनश्याम साहू, नेतराम चंद्रा, रामनरेश यादव, कृष्णकुमार देवांगन, धनंजय नामदेव, अरुण शर्मा, रतींद राय,अभिषेक शर्मा,मनीष गांधी, मौजूद रहे ,कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नव नियुक्त उपाध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने किया !

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here