रायगढ़-आज आप लोगो के बीच फिर आप से भेट मुलाकात करने आया हु।चार वर्ष हो गए मुझे आपके आशीर्वाद से विधायक बने हुए।और प्रदेश के चार वर्षो से कांग्रेस की सरकार है।जिसमे गांव का व्यक्ति ही हमारे मुख्यमंत्री है।जिन्होंने चुनाव के पूर्व 2500 रुपए धान की कीमत देने की बात कही है।3 वर्षो तक 2500 रुपए देने के बाद इस वर्ष 2640 रुपए धान की कीमत दी जा रही है।यही नहीं अगामी चुनाव के कांग्रेस की सरकार आने पर धान की कीमत 28 सौ रुपए होगी।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के पूर्वांचल क्षेत्र में सघन जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि इसके उलट 15 वर्षो तक प्रदेश में राज करने वाली भाजपा की रमन सरकार ने सिर्फ धान की के बढ़ाने का झूठा वादा किया।प्रदेश की भूपेश सरकार गांव गरीब,युवा,किसानों की जेब में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पैसे डालने कार्य कर रही है।वही नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार महंगाई बढ़ाकर आमजन को जेब मे डाका डाल रही है।प्रदेश की कांग्रेस सरकार गांव गरीब किसान की बात करती है।केंद्र की भाजपा सरकार बुलेट ट्रेन की बात करती है।भाजपा के सांसद बोट लेकर गायब हो जाते है। न तो आज पर्यंत इन्होंने विकास कार्यों के नाम पर आपके ग्राम में एक पैसा खर्च किया। न तो कभी आपके सुख दुख में शामिल होने आ सकी।परंतु अब चुनावी वर्ष में बरसाती कीड़े के जैसे बड़े बड़े झूठे वायदे करने वाले नेता लोग आपके समक्ष पहुंचेंगे जो चुनाव के उपरांत फिर लापता हो जायेंगे।
