जशपुर में पहाड़ी कोरवा महिला से रेप के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार

0
60

जशपुर । राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष जनजाति कोरवा से हिमायत रखने वाले तमाम राजनीतिक दल हैं. समय समय पर इनके लिए कुछ न कुछ करने का दावा भी करते रहते हैं. मगर इस बार इसी जनजाति की महिला पर न केवल भाजपा नेता सरयू पैकरा ने बुरी नजर डाली, बल्कि उसकी अस्मत को भी तार तार कर दिया. हालांकि शिकायत के बाद भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मुंह दबाकर उठा ले गया घर से दूर
बीजेपी नेता और सामरबहार के पूर्व जनपद सदस्य सरयू पैकरा के घर 8 जून की रात बर्थ डे पार्टी चल रही थी. घरवालों से साथ ही गांव के लोग भी इसमें शामिल थे. डीजे का शोर शराबा भी चल रहा था. इसी बीच किसी काम से घर में आई पहाड़ी कोरवा महिला को देखकर सरयू पैकरा की नीयत बिगड़ गई. हवस में अंधा हो चुका सरयू मौका देख रहा था. डीजे के शोर का फायदा उठाते हुए सरयू महिला का मुंह दबाकर घर से कुछ दूर उठा ले गया. घर में बर्थडे की पार्टी चल रही थी, इधर आरोपी हैवानियत की सारी हदें पार कर रहा था ।













बेसुध हालत में छोड़कर आरोपी हुआ फरार
महिला से दुष्कर्म के बाद उसे बेसुध हालत में वहीं छोड़कर आरोपी भाजपा नेता फरार हो गया. 9 जून की सुबह जब मनरेगा में काम करने जा रही महिलाओं ने पीड़िता को देखा तो इसकी जानकारी उसके घरवालों को दी. पीड़िता को घर लाने के बाद परिवार को लोगों ने बगीचा थाने में शिकायत की.

दबाव बढ़ने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
परिवार की ओर से 9 जून को शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ने में हीलाहवाली कर रही थी. लेकिन बात जैसे-जैसे राजनीतिक गलियारों में फैलती गई, पुलिस पर दबाव भी बढ़ा. उच्चाधिकारियों के आदेश के बांद बगीचा थाना पुलिस ने शाम होते होते आरोपी बीजेपी नेता और सामरबहार के पूर्व जनपद सदस्य सरयू पैकरा को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरी घटना की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने की है।

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here