रायगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसींवा निवासी अभय भास्कर (15) की सड़क हादसे में मौत हो गई। शादी समारोह से घर लौटते समय उनकी मोटरसाइकिल की कैप्सूल वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अभय भास्कर पुत्र भरथरी भास्कर 5 मई को अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 KR 6081से ग्राम मनपसार में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात करीब 11 बजे घर लौटते समय सामने से आ रहे कैप्सूल वाहन से उनकी मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अभय के सिर, कमर, दाहिने पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
उन्हें पहले सारंगढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां उपचार के दौरान बीती रात उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।






