आयुष्मान, वय वंदन तथा सिकल सेल कार्ड से हितग्राही हुए लाभान्वित, होगी इलाज में सहुलियत
रायगढ़, 21 मई 2025/ सुशासन तिहार अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत खरसिया के नावागांव एवं धरमजयगढ़ के सिसरिंगा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आवेदनों के निराकरण की जानकारी प्रदान करने के साथ पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। धरमजयगढ़ के सिसरिंगा में आयोजित शिविर में 12 से अधिक पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास की खुशियों की चाबी सौंपी गई। इस दौरान श्री राम दुलार, सुकमोती, जमुना बाई ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शिविर में पीएम आवास की खुशियों की चाबी मिलने से अच्छा लग रहा है। काफी प्रयास के बाद भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से पक्के आवास की इच्छा अधूरी ही रह गई थी। लेकिन आज पीएम आवास योजना के उनके सपने को पूरा किया है, साथ ही कच्चे मकान में होने वाले समस्याओं से भी निजात दिलाया है। इसी प्रकार सामूहिक निवेश निधि अंतर्गत तिरंगा महिला ग्राम संगठन जमाबीरा देव स्व- सहायता समूह एवं राधा महिला ग्राम संगठन भालूपखना, अंशु स्व-सहायता समूह भालूपखना को 60-60 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कहा कि उक्त सहायता राशि से अब वह अन्य आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त हो पाएगी। इसी प्रकार राशन कार्ड से लाभान्वित शीला लकड़ा, मनमोती यादव एवं चंदन सिंह ने कहा कि समाधान शिविर से लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान हो रहा है, वही उन्हें शिविर में राशन कार्ड भी मिला है। इससे उन्हें अब खाद्यान्न लेने में आसानी होंगी। मौके पर 13 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।






इस अवसर पर हरिश्चंद्र राठिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष लीनव राठिया, जिला पंचायत सदस्य पुनेश्वर राठिया, दशरथ राठिया, बीडीसी देवंती राठिया, जनक राम राठिया, शोभाराम राठिया, मोहन ठाकुर, सरपंच राम राठिया, संपत्ति रतिया, सेबेसतियानी कुजूर, निर्मला आनंद सिंह राठिया, सावित्री राठिया, अगरबंती राठिया, भवानी राठिया, लक्ष्मी प्रसाद राठिया, संतोषी राठिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
खरसिया के नावागांव आयोजित शिविर में सात हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, दो हितग्राहियों को वय वंदन कार्ड तथा चार हितग्राहियों को सिकल सेल कार्ड से लाभान्वित किया गया। तीज कुंवर राठिया, ओंकार पटेल एवं सुमित्रा बाई ने कहा कि आयुष्मान कार्ड मिलने से इलाज में सुविधा होगी। वहीं बरातु रतिया एवं जानकी बाई राठिया ने कहा कि वय वंदन कार्ड बनने से उम्र के इस पड़ाव में ईलाज में काफी सहूलियत होगी। कृषि विभाग द्वारा चैन सिंह राठिया, ओंकार प्रसाद रामप्यारे पटेल, विष्णु प्रसाद को स्प्रेयर, कृषि दवाई के साथ ही विभिन्न कृषि सामग्री का वितरण किया गया। लाभान्वित हितग्राहियों ने कहा कि उपकरण के मिलने से कृषि में आसानी हो होगी। उद्यान विभाग द्वारा 15 हितग्राहियों को फलदार पौधे वितरित किए गए। इसी प्रकार खाद्य विभाग द्वारा 14 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्रासन करवाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
शिविर में राजस्व, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, विद्युत, पशुपालन एवं शिक्षा जैसे विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाए थे। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने आवेदनों का निराकरण करते हुए संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
22 मई को इन स्थानों पर लगेंगे समाधान शिविर
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 22 मई को जिले के 05 स्थानों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनपद पंचायत अंतर्गत घरघोड़ा के कुडुमकेला, लैलूंगा के नारायणपुर, धरमजयगढ़ के चरखापारा, नगरीय निकाय अंतर्गत रायगढ़ के निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट एवं लैलूंगा के नगर पंचायत कार्यालय शामिल है।
