रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी 2023। युवा संकल्प जो निरंतर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करता है यह एक अनुशासित समाजिक संगठन है। जिसका पहला नियम यह है कि अध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्षों से ज्यादा का नही हो सकता जिसको मद्देनजर रखते हुए पूर्व अध्यक्ष एवम संस्थापक कौशल गोस्वामी जी ने इस्तीफा देकर बानू खूँटे को कमान सौंपी गई थी। जिनका कार्यकाल भी काफी अच्छा रहा इन्होंने इस 3 साल के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य,स्वच्छता एवम पर्यायवरण के छेत्र में कार्य किया। कोरोना काल मे( spo) विशेष पुलिस अधिकारी बनाया गया साथ ही साथ बेजुबान जानवर एवम प्रवासी मजदूर भाइयों को अपनी पूरी टीम के साथ सकुशल घर वापसी करवाई।
वार्षिक बैठक में लिया गया यह फैसला प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी संगठन की वार्षिक बैठक आहुत की गई जिसमे सर्व सहमति से यह फैसला लिया गया कि 3 साल इनके कार्यकाल पूर्ण हो चुके हैं इसलिए इन्हें अपने पद को छोड़ना पड़ेगा। फिलहाल नए अध्यक्ष की घोषणा नही की गई है।
जल्द ही नवीन कार्यकारिणी की घोषणा सर्वसम्मति से किया जाएगा इस बैठक में युवा संकल्प के पूर्व सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए जिसमें संस्थापक कौशल गोस्वामी, बानू खुटे सुजीत लहरे, भरतभूषण शास्त्री,कांशीनाथ मंडल, चितवा बाबा, अमर सिंह राजपूत, अंकित बेहरा ,लोमस पटेल ,रजत शर्मा, संजय सोनी ,योगेश बघेल,शंकर महिलाने, रिंकू भाईजान, सूरज यादव ,हेमसागर पटेल,राहुल बरेठ, जगमोहन,शेखर श्रीवास, गुड्डू, एवं अन्य युवा संकल्पी उपस्थित रहे।