Raigarh News: जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने सुनाई अपनी समस्या, कलेक्टर चतुर्वेदी ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

0
49

रायगढ़, 6 मई 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कलेक्टर चेंबर के बाहर प्रतीक्षा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बारी-बारी से जिले के आवेदकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आवेदकों ने अपनी समस्याओं, मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

जनदर्शन में आज तहसील पुसौर के ग्राम-बुनगा निवासी दिलीप साहू भू-अधिकार में नक्शा त्रुटि सुधार के संंबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि वे एसडीएम कार्यालय, रायगढ़ में नक्शा त्रुटि सुधार हेतु आवेदन लगाए थे। जिसका निराकरण आज तक नहीं हो पाया है और उक्त प्रकरण को बंद कर दिया गया है। पुन: आवेदन लगाने पर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी के द्वारा आवेदन लेने से मना कर दिया गया है। उन्होंने नक्शा सुधार करवाने हेतु कलेक्टर से आग्रह किया। रायगढ़ की उमा सिदार शासन की योजनाओं के तहत आवासीय परिसर/मकान दिलाए जाने संबंध में आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाली राशन कार्डधारी है। पति के अन्यत्र पलायन किए जाने के बाद अपने बच्चों के साथ रोजी-मजदूरी करते हुए जीवन-यापन कर रही है। लेकिन खुद के पास मकान नहीं होने से स्थिति और भी दयनीय है। उन्होंने शासकीय योजनाओं के तहत आवासीय परिसर/मकान दिलाए जाने हेतु आग्रह किया।













रायगढ़ के प्रेमनगर में रहने वाली राधा सिदार असंगठित प्रसुति सहायता राशि दिलाने के संंबंध में आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने श्रम विभाग अंतर्गत संचालित प्रसुति सहायता योजना के लिए आवेदन लगायी थी। लेकिन आज पर्यन्त तक उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने कलेक्टर से योजना का लाभ दिलाए जाने हेतु आग्रह किया। जनपद पंचायत पुसौर ग्राम पंचायत तुरंगा के सरपंच सीसी रोड निर्माण के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत तुरंगा में मुख्यमंत्री द्वारा सीसी रोड निर्माण हेतु घोषणा किया गया था। लेकिन उसके बावजूद भी आज पर्यन्त यहां रोड नहीं बन पाया है। यहां पक्की सड़क नहीं बनने से खासकर बरसात के दिनों में आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कलमीडीपा के अमोस टोप्पो आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि वे रायगढ़ के ढिमरापुर चौक से गुजर रहे थे तब अचानक गैस फटने के कारण पूरी तरह से झुलस गए है। जिसकी वजह से वे बीते तीन माह से कही भी कुछ कार्य नहीं कर पा रहे है जिससे परिवार का पालन-पोषण में दिक्कत हो रही है। उन्होंने आर्थिक सहायता की मांग की। श्रमिकगण अपनी विभिन्न समस्या एवं मांगों के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि रोजी-मजदूरी करने वाले बड़ी संख्या में मजदूर प्रतिदिन शनिमंदिर स्थित श्रमिक चौक के काम की तलाश में खड़े रहते है। लेकिन वहां श्रमिकों के प्रतिक्षालय, शौचालय एवं पीने के लिए पानी आदि की सुविधा नहीं होने से श्रमिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्रमिकों ने श्रमिक चौक में समस्त प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर से आग्रह किया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here