अपेक्स हॉस्पिटल ओपीडीः प्रदेश के सुप्रसिद्ध डॉक्टर्स, डॉ अमित दुआ, रूमैटोलॉजी (गठिया एवं वात रोग सलाहकार) 26 जनवरी  को अपेक्स सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल में रहेंगे उपलब्ध

0
44

राम कृष्ण केयर हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध रूमेटाइड आर्थराइटिस प्रदेश के सुप्रसिद्ध डॉक्टर्स, डॉ अमित दुआ, रूमैटोलॉजी (गठिया एवं वात रोग सलाहकार) 26 जनवरी 2024 को अपेक्स सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल एवं आई.वी.एफ.सेंटर, अटल चौक, छातामुड़ा बाई पास रोड रायगढ़ आ रहे हैं। अतः आप सभी 24 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक अपेक्स हॉस्पिटल में जांच करा सकते हैं। अग्रिम पंजियन हेतु मरीज हॉस्पिटल के निम्न नंबरों 9329142508 , 9893009551 ,8602609551 पर संपर्क कर सकते हैं।
रूमैटोलॉजी से जुड़ी समस्याएं


जोड़ों एवं कमर में दर्द, अकड़न सूजन, लंबा बुखार, मुहँ में छाँले, बाल अत्याधिक झडना, हाथोंकी उंगलियाँ ठंडमें नीली या सफेद होना , लाल दाने या नील पडना , आखों का लाल होना भी गठिया वात के लक्षण हो सकते है।
रुमेटाईड एवं स्पाइंडायलो, आर्थराइटिस, गठिया, गाउट एवं सभी प्रकार की इनप्लामेटरी आर्थराइटिस
घुटने, कूल्हे, कंधे कमर, गर्दन पंजे, ऊंगलियों के आर्थ्राइटिस, गठिया, वात्, संधिवात् अथवा
जोडों के अन्य किसी भी प्रकार की तकलीफ के लिए























 

सुप्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ नवीन वर्मा 27 जनवरी रहेंगे उपलब्ध


मित्तल हॉस्पिटल रायपुर के सुप्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ नवीन वर्मा * (एम एस, एम सी एच, *कैंसर विशेषज्ञ )
27 जनवरी 2024 दिन शनिवार सुबह 10 बजे से 02 बजे तक अपैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर रायगढ़ छत्तीसगढ़ में उपलब्ध रहेंगे।
रोगी मिले :-
गायनेकोलॉजिकल कैंसर
बोन कैंसर
स्किन कैंसर
ब्रेस्ट कैंसर
स्किन कैंसर
माउथ कैंसर
पंजीयन के लिए , संपर्क करे
9893009551,
8602609551,
9329142501, 9329142502,

सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अंकुर सिंघल 28 जनवरी 2024 को अपेक्स हॉस्पिटल रायगढ़ में रहेंगे उपलब्ध, अग्रिम पंजीयन शुरू


सुप्रसिद्ध जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ.अंकुर सिंघल ( ऑर्थोपीडिक सर्जन) आपके शहर रायगढ़ में 28 जनवरी 2024 दिन रविवार को अपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर रायगढ़ आ रहे हैं अतः आप सभी सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक सम्बंधित रोगों के लिए जांच एवं परामर्श ले सकते है। Dr.Ankur Singhal MBBS, MS (ORTHOPAEDICS) आर्थोपेडिक्स से जुड़ी आम समस्याएं – लिगामेंट तनाव, मोच या चोट, ऑस्टियोपोरोसिस, रूमेटोइड, स्पोंडिलोलिसिस, फ्रैक्चर पुनर्वास, स्कोलियोसिस और कूल्हे, कंधे, घुटने और पैर / टखने के सर्जरी, गठिया और ऑस्टियोआर्थराइटिस, जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी,शारीरिक और व्यावसायिक चिकित्सा
अग्रिम पंजियन हेतु मरीज हॉस्पिटल के निम्न नंबरों
9329142508, 9893009551 ,8602609551 पर संपर्क करें

यूरोलॉजी जांच और परामर्श ओपीडी यूरोलॉजिस्ट डॉ.योगेश बारापात्रे, 27 जनवरी 2024 को अपेक्स हॉस्पिटल रायगढ़ में रहेंगे उपलब्ध


यूरोलॉजिस्ट डॉ.योगेश बारापात्रे, 27 जनवरी 2024 को अपेक्स सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल एवं आई.वी.एफ.सेंटर, अटल चौक, छातामुड़ा बाई पास रोड रायगढ़, आ रहें हैं। अतः आप सभी प्रातः 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक अपेक्स हॉस्पिटल में संबंधित रोगों के लिए जांच एवं परामर्श ले सकते हैं।
अग्रिम पंजियन हेतु मरीज हॉस्पिटल के निम्न नंबरों 9329142502 ,9329142508 , 9893009551 ,8602609551 पर संपर्क कर सकते हैं।
✦यूरोलॉजी से जुड़ी समस्याएं✦
★ किडनी कैंसर, मूत्राशय कैंसर, अतिसक्रिय मूत्राशय (असंयम)
★ नपुंसकता, यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन्स, पुरुष नसबंदी,
★ गुर्दे की पथरी और अन्य मूत्र संबंधी स्थितियों,
★ दूरबीन द्वारा किडनी के पथरी का आपरेशन, दूरबीन द्वारा प्रोस्टेट का आपरेशन,
★ पेशाब बार-बार होना, पेशाब में जलन का होना, पेशाब से सम्बंधित किसी भी प्रकार अन्य समस्या
अतः इनसे जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या एवं बिमारियों के उपचार एवं परामर्श के लिए संपर्क करें
समय – सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान – अपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर रायगढ़ छत्तीसगढ़

 



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here