Raigarh News: रायगढ़ में बाइक चोरी के अंतर जिला गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, चार और बाइकें जब्त

0
215

रायगढ़ । शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के एक और सदस्य की गिरफ्तारी से पुलिस ने चार और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी दीपक बरेठ से चोरी की ये बाइकें एफसीआई गोदाम परिसर, काशीराम चौक से जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है। यह गिरोह रायगढ़ समेत कई जिलों में सक्रिय था और अब तक कुल 20 मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गई हैं।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर चल रही इस विशेष अभियान में 4 अप्रैल को ही पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों—अजय कुमार कोसले, विष्णु कोसले, मनोज देवांगन और हृदय देवांगन को गिरफ्तार कर 16 बाइकें बरामद की थीं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया था कि वे शहर के पुसौर, खरसिया, जूटमिल, कोतवाली और चक्रधरनगर थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी कर उन्हें सारंगढ़ और महासमुंद के खरीदारों को 10 से 12 हजार रुपये में बेचते थे।
इसी गिरोह से जुड़े दीपक बरेठ का नाम भी आरोपियों के कबूलनामे में सामने आया था, जो तब फरार था। 21 अप्रैल को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने उसे कबीर चौक क्षेत्र से दबोचा। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अजय और विष्णु के साथ बाइक चोरी करता था और चोरी की 4 बाइकें अब तक न बेच पाने के कारण एफसीआई गोदाम परिसर में छिपाकर रखी थीं। आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पुलिस ने विवेचना, बरामदगी कार्यवाही की। बरामद बाइकों में हीरो एचएफ डिलक्स, सीडी 100 एसएस, होंडा साइन जैसी गाड़ियां शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 2,50,000 रुपये है।













पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यह गिरोह संगठित रूप से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इसी आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(2) संगठित अपराध, 317(2) और 317(4) चोरी संपत्ति की खरीदी-बिक्री के तहत कार्रवाई की गई है।

आरोपी दीपक बरेठ पिता कंगालू बरेठ 32 साल कबीर चौक थाना जूटमिल रायगढ़, जो पूर्व में दुष्कर्म के मामले में लंबे समय तक जेल काट चुका है और जुआ एक्ट में भी कई बार पकड़ा जा चुका है, को थाना चक्रधरनगर के अपराध क्रमांक 61/2025 में न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को थाना प्रभारी अमित शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार सारथी, श्याम देव साहू, साइबर सेल के राजेश पटेल, प्रशांत पंडा, महेश पंडा, पुष्पेंद्र जटवार, विकास प्रधान, विक्रम सिंह, सुरेश सिदार, प्रताप बेहरा और रविंद्र गुप्ता की सक्रिय टीम ने अंजाम दिया।

बरामद बाइक
(1) हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल जिसका चेचिस नंबर MBLHAR056H4M07227
(2) सीडी 100 एसएस मो० सा० चेचिस नंबर 01C14104203 इंजन नंबर 01C13E06795
(3) होण्डा साइन मो० सा० जिसका चेचिस नंबर ME4JC65CHKG029820
(4) हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल जिसका चेचिस नंबर MBLHAW024KGC09839 तथा इंजन नंबर HA11ENKGC09617
कुल जुमला 2,50,000 /-





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here