रायगढ़ टॉप न्यूज 05 जनवरी। नए जिला भाजपा अध्यक्ष पद पर अरुण धर दीवान की ताजपोशी हुई है। पूर्व पार्षद व भाजपा नेता अनूप रतेरिया ने चुनाव प्रभारी धर्मलाल कौशिक और जगन्नाथ पाणिग्रही को पुष्प माला पहनाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं रायगढ़ बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष अरूणधर दीवान को अनूप रतेरिया ने माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान अनूप रतेरिया ने कहा कि आपके नेतृत्व में जिला भाजपा संगठन और नई ऊंचाई प्राप्त होगी और पार्टी काफी मजबूत होगा। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश अग्रवाल, गुरूपाल भल्ला, श्रीकांत सोमावार सहित बड़ी संख्या में भाजपा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।