रायगढ़, 27 मई 2025। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर जिले में आबकारी नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही जारी है। कोतरारोड़ पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की। कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को मिली गुप्त सूचना पर एक युवक को 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।






मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर थाना कोतरारोड़ की टीम ने ग्राम नावापारा और अरसीपाली के बीच नाकाबंदी कर एक बिना नंबर की काली स्कूटी को रोका। स्कूटी चला रहा युवक, उमेश कुमार बघेल (26 वर्ष), निवासी नावापारा, के पास से दो प्लास्टिक थैलों में भरी 10-10 लीटर की कुल 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।
पूछताछ में युवक ने शराब और स्कूटी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया। उसने लिखित में स्वीकार किया कि वह शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने तत्काल उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।
जब्त सामग्री में शामिल है:
* 20 लीटर अवैध महुआ शराब (अनुमानित कीमत ₹2,000)
* बिना नंबर स्कूटी (अनुमानित कीमत ₹50,000)
कुल ज़ब्ती मूल्य: ₹52,000
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक जे. एक्का, आरक्षक संदीप कौशिक, राजेश खाण्डे, और संजय केरकेटा ने तत्परता से भूमिका निभाई।
नागरिकों से अपील है कि अवैध शराब निर्माण, संग्रहण व तस्करी की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
