अग्रसेन जयंतीः श्री अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी कप 2024 खिताब महामिया सुपर एट ने किया अपने नाम

0
146

एम.सी.सी. टीम रही उपविजेता, मिंचू प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन रहे साहिल महमिया एवं राजा बेस्ट बॉलर

रायगढ़ टॉप न्यूज 25 सितंबर: नगर में आयोजित महाराजा श्री अग्रसेन जयंती की शुरुआत श्री अग्रसेन ट्रॉफी क्रिकेट से 22 सितंबर को हुई थी हुई थी। स्थानीय मिनी स्टेडियम में यह टूर्नामेंट चार दिनों तक चला जिसमें समाज की 16 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। सभी टीमों के बीच मैच खेला गया,उसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच आखिरी दिन मंगलवार को खेला गया। फाइनल मैच में टीम महमिया सुपर 8 बनाम एम.सी.सी. मुकाबला हुआ।जिसमें टीम एम.सी.सी. पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 बना कर ऑल आउट हो गयी। फिर महमिया सुपर 8 ने 5 ओवर में शानदार 51 रन बना कर श्री अग्रसेन क्रिकेट ट्राफी 2024 अपने नाम की। इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिंचू अग्रवाल रहे। वही शानदार बल्लेबाजी करते हुए।
बेस्ट बैट्समैन की खिताब साहिल महमिया ने आने नाम किया।बेस्ट बॉलर राज अग्रवाल एवं बेस्ट परफॉर्मेंस टीम राइजिंग स्टार रही।विजेता टीम महमिया सुपर 8 में,विनोद महमिया (कप्तान),आशीष केडिया,राज अग्रवाल,साहिल महमिया ,क्षितिज अग्रवाल,मिंचु अग्रवाल,अंशु अग्रवाल,अनिल अग्रवाल और विवान महमिया खिलाड़ी शामिल थे।उपविजेता रही टीम एमसीसी में ,सुमित अग्रवाल,केशव अग्रवाल,शौर्य अग्रवाल,अतुल अग्रवाल,संकेत अग्रवाल,अखिल अग्रवाल,ऋषभ अग्रवाल (कप्तान),अभिषेक अग्रवाल और शुभम मोड़ा खिलाड़ी शामिल थे। आयोजन समिति ने सभी विजय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

















इस अग्रसेन ट्रॉफी क्रिकेट का शानदार संचालन छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल युवा मंच के सदस्यों द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से दिनेश गर्ग,सजन अग्रवाल, तरसेम बंसल,के.के. बंसल,शशांक गुप्ता, राजा जैन, मिथिलेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, आलोक अग्रवाल ,रमन अग्रवाल और राकेश बपोडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन सभी ने लगातार चार दिन इस टूर्नामेंट को सुचारू रूप से कराया। श्री अग्रसेन सेवा संघ और श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने इस शानदार टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल युवा मंच के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here