अग्रसेन जयंतीः जूटमिल जोन द्वारा की गई भव्य आरती बड़ी संख्या में क्षेत्र के अग्रबंधु रहे उपस्थित

0
128

हाथों में एक रुपये और एक ईंट लेकर बहुत ही आकर्षक दिखे श्याम सखी मंडल के सदस्य

रायगढ़ 30 सितंबर : नगर में चल रही महाराजा अग्रसेन जयंती में रविवार की शाम अग्रोहा भवन में जूट मिल जॉन के आगरा बांधो द्वारा महाराज श्री की भव्य आरती की गई। महिलाएं पारंपरिक पहनावें एवं पुरुष कुर्ता पजामा में नजर आए। सभी शाम 5:30 बजे गौरी शंकर मंदिर से ढोल नगाड़ों के बीच रैली के रूप में निकले और अग्रोहा भवन पहुँचे। भवन में श्री अग्रसेन सेवा संघ और आयोजन समिति ने सभी का स्वागत किया। सभी ने मिलकर जोर शोर से महाराजा अग्रसेन की आरती की एवं प्रसाद वितरण हुआ। इसके पश्चात जूट मिल जोन द्वारा स्टेज पर प्रोग्राम आयोजित किया। जिसमें राम स्तुति, डांडिया, मद्रासी नृत्य एवं समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन के एक रुपये एक ईंट के सिद्धांत पर नाट्य प्रस्तुत किया सभी बहुत ही मनमोहक लग रहे थे। सभी ने जोन द्वारा की गई तैयारी की प्रशंसा की। जोन दिनेश गर्ग और प्रिया जैन के नेतृत्व में या आरती बहुत ही सफल रही।











सोमवार को प्रातः की आरती श्री श्याम सखी मंडल के सदस्यों द्वारा की गई। प्रातः 9:00 बजे गौरी शंकर मंदिर से सभी श्याम सखी मंडल एवं श्याम मंडल के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा एवं सफेद कुर्ता पजामा में गौरीशंकर मंदिर से रैली के रूप में आए। ढोल नगाड़ों के बीच सभी के हाथ में अग्र ध्वज एवं एक रुपए एक मिनट का सिंबल था। अग्रवाल भवन में आयोजन समिति ने उनका भव्य स्वागत सत्कार किया। सभी ने मिलकर महाराज श्री की आरती की इसके पश्चात श्याम सखी मंडल एवं श्याम मंडल के सदस्य श्याम भजनों में झूमते नाचते नजर आए। श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा) शाहिद बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित थे।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here