ओडिसा स्थित अदयंत स्कूल के सेमिनार में शामिल हुए ओपी चौधरी
भुनेश्वर स्थित स्कूल में बच्चो को भविष्य निखारने के ओपी ने दिए टिप्स
रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जनवरी। निकटवर्ती राज्य ओडिसा राज्य की राजधानी भुनेश्वर स्थित अदयंत स्कूल के एक सेमिनार में भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों और शिक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा कर उनके भविष्य को बेहतर आकार देने हेतु आवश्यक टिप्स भी दिए l ओपी ने बताया कि स्कूल के संस्थापक अजय बहादुर ने बड़े लक्ष्य हेतु इसका निर्माण किया है l यहां पर केवल 11th एवम 12th के बच्चे विज्ञान संबंधी शिक्षा हासिल कर सकते है l
स्कूल में ऐसी कार्ययोजना के तहत शिक्षा दी जाती है कि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके l इस शिक्षण संस्थान को इस तरह से विकसित किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत बच्चो का विश्वास हासिल किया जा सके l इस संस्थान ने बहुत ही कम समय में अपने विश्वास को स्थापित किया है l ऐसे बच्चे जिनमे अदभुत प्रतिभा छिपी हुई है उन्हे चिन्हित कर उन्हे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की जाती है l अथक प्रयासों के बावजूद लक्ष्य से वंचित रहने वाले छात्रों के भविष्य को भी निखारने की कार्ययोजना पर यह स्कूल कार्य करता है l ओपी ने स्कूल की शैक्षणिक पद्धति की सराहना करते हुए कहा ऊंची उड़ान, बिंदुओं को जोड़कर आकृति देने का सिद्धांत, प्रतिकूल परिस्थितियों में सकारात्मक सोच, सही समय पर सही योजना, बदलते विश्व और भारत में नए और आकर्षक अवसरों की पहचान जैसे अनेक विषयों के सैद्धांतिक और व्यवहारिक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान बच्चों के उत्साह,गंभीरता,जुनून और भविष्य की सटीक दीर्घकालिक योजना बनाने की इच्छा से ओपी चौधरी भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके l