जिला प्रशासन के पहल पर महिलाओं को मिलेगा मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण
नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में आयोजित हुआ मार्गदर्शन सह करियर काउंसलिंग कार्यशाला
रायगढ़, 16 मई 2025/ जिला प्रशासन द्वारा जिले में निवासरत महिला एवं छात्राओं के लिए नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में मार्गदर्शन सह करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।






कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि करियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्किल है सीखना। जो स्किल आपके करियर के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, उसे सीखने के लिए हमेशा तैयार रहें, एडेप्टेबिलिटी सबसे महत्वपूर्ण है। ताकि आपको किसी भी क्षेत्र में भेज दिया जाए आप उसको एडॉप्ट कर अपना करियर स्टार्ट कर सके। नव गुरुकुल आपको वह टूल्स सिखाता हैं, जिसके बाद आप कहीं भी रहे, नई स्किल सीखने में आपको आसानी होगी। इस ट्रेनिंग में आपको सीखने की कला सिखाई जाएगी, क्या सीखना है कितने आगे तक सीखना है यह आपका निर्णय होगा। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को जीवन में सफल होने हेतु टिप्स भी दिए।
सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने कहा कि कलेक्टर चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में यह कार्यशाला महत्वपूर्ण पहल है, क्योंकि कैरियर मार्गदर्शन में केवल मोटिवेट किया जाता रहा है लेकिन इसमें कैरियर बनाने का अवसर भी दिया जा रहा है। अमूमन विद्यार्थी बारहवीं, कॉलेज के बाद आगे क्या करना इस दुविधा में होते है, लेकिन आपके पास एक क्लियर गाइडेंस हो तो जीवन में कुछ भी कर सकते हो, यही कार्य नवगुरुकुल के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके माध्यम से आप सेल्फ कॉन्फिडेंस के साथ नई स्किल सीखेंगे और जिससे निश्चित तौर पर सफल होंगे। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने बच्चों को इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान पर नव गुरुकुल की फाउंडर निधि द्वारा पूरे प्रशिक्षण सत्र का संचालन किस तरीके से होगा, प्रशिक्षण के दौरान पढ़ाई किस तरीके से पूर्ण की जाएगी और प्रशिक्षण के बाद भविष्य में जॉब की क्या-क्या संभावना है, के संबंध में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए उनकी शंकाओं को भी दूर किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों के चयन के लिए एक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्कैनिंग टेस्ट का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिले से लगभग 700 छात्राओं एवं उनके पालक उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी महेश पटेल, डीएमसी नरेंद्र चौधरी, जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत देवेंद्र वर्मा, एपीसी भुवनेश्वर पटेल, बीईओ घनाराम जाटवर, एबीईओ द्वारिका पटेल, मनोज अग्रवाल बीआरसी, नवगुरुकुल के पार्थ, रायगढ़ विकासखण्ड के सभी सीएसी, पालक सहित उपस्थित रहे।
18 से 24 माह का होगा नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण
रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा रायगढ़ जिले में निवासरत महिलाओं को 18 से 24 माह का कंप्यूटर कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग का प्रशिक्षण देकर उनको प्रोग्रामिंग और स्किल में दक्ष बनाना है। प्रशिक्षण के लिये चयनित महिलाओं एवं छात्राओं को प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसमें नि:शुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी होगी।
