Raigarh News: रायगढ़ में ACB ने DEO कार्यालय में छापा मारा, 15 हजार रुपए रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार

0
473

 

रायगढ़। ACB ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। ACB ने DEO कार्यालय में छापा मारा है। 15000 हजार रुपये रिश्वत के मामले में ACB ने ये कार्रवाई की गयी है। बताया जा रहा है कि डीईओं आफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 बाबू द्वारा वेतन पास कराने के लिए ये रिश्वत की मांग की जा रही थी। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में छापा मारकर सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ मोहम्मद फरीद फारुखी को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।













सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी से उसकी मासिक तनख्वाह पास कराने के लिए आरोपी बाबू ने ₹10,000 की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित कर्मचारी ने मजबूरी में ₹5,000 की अग्रिम राशि पहले ही दे दी थी और शेष ₹5,000 के भुगतान के लिए सोमवार की तारीख तय की गई थी। लेकिन इस बीच पीड़ित ने एसीबी से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।

एसीबी ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। योजना के अनुसार, जैसे ही पीड़ित कर्मचारी ने आरोपी को शेष रकम सौंपी, टीम ने कार्यालय में दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बाबू के पास से घूस की रकम भी बरामद कर ली गई है। घटना के बाद जिला शिक्षा कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here