अभा मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने मनाया होली मिलन समारोह

0
80

 

सारंगढ़ । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पावन पर्व पर अभा मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा 8 मार्च को होली मिलन का कार्यक्रम होटल श्रेष्ठ में बहुत ही धूमधाम व मस्ती के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख रेखा महमिया और प्रान्तीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख रीना बापोडिया रही । अंचल प्रमुख सुमन सांवरिया संस्कार संस्कृति प्रमुख वंदना बंसल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया । सभी मेंबर ने होली मिलन में बहुत लुफ्त उठायें , सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया । होली मिलन में डांस म्यूजिक , गेम के साथ बहुत प्रोग्राम रखे गए । जिसमें सभी मेंबरों को कुछ न कुछ गिफ्ट व उपहार मिला । सुमन भाभी की टीम और श्याम ग्रुप के मेंबरों को होली मिलन के प्रोग्राम को करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।













विदित हो कि – रंग और गुलाल के साथ इस होली मिलन में सब ने बहुत मस्ती की, अन्य ग्रुपों के भी सदस्यों ने इस होली मिलन में मदद की, सबने बहुत ही अच्छे से कार्यक्रम को सफल किया व बहुत अच्छा अरेंजमेंट रखा गया। सभी ने खाने का लुत्फ उठाया, इस होली मिलन समारोह में इनकी उपस्थित रही जिसमें शोभा अग्रवाल , सचिव सारिका, कोषाध्यक्ष ममता, शशि, ललिता सांवडिया, सरिता पुष्पा नंदनी, अनिता, मीना , बबीता पायल , सीमा भाभी लेंध्रा , लक्ष्मी , पलपल, रानू, वंदना, सुधा, पूजा , शशि , शीतल प्रिया एवं अभामा महिला सम्मेलन की पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here