रायगढ़। रायगढ़ जिले में युवक ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. घटना में अज्ञात कारणों ने युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।
घटना भी घरघोड़ा थाना क्षेत्र की ही है। जहां कुडूमकेला निवासी कुलदीप बंजारा पिता देव सिंह बंजारा 20 साल की फांसी पर लटकती लाश मिलने से जहां पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों में मातम पसर गया है।






बताया जा रहा है कि बीती शाम को युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है। बहरहाल, दोनों ही मामलों में घरघोड़ा पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
