रायगढ़। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंगारी मे तेन्दु में एक युवक की पेड़ पर पत्ती तोड़ने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है, रायगढ़ जिले के ग्राम भेंगारी निवासी पीलाबर आज सुबह तेन्दु पत्ता तोड़ने भलवाही पथरा जंगल गया था भलवाही पथरा के जंगल मे स्थित पेड़ का तेन्दु पत्ता तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था।
यहां पेड़ पर चढ़कर वह पत्ती तोड़ रहा था इस दौरान पेड़ से गुजर रही बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसे करंट का झटका लगने के बाद निचे जमीन पर गिर पड़ा जिसे तत्काल इलाज हेतु शासकीय अस्पताल घरघोड़ा लाया गया जहाँ डॉक्टर ने चेक करने पर बताया कि पिलाबर राठिया की मौत हो गई है।






परिजनों ने घरघोड़ा पुलिस को घटना की सुचना दी गई है । परिजनों की सुचना पर थाना मे मर्ग कायम कर लिया गया है एएसआई खेमराज पटेल मामले की जाँच मे जुट गये है।
