रायगढ़। जिले के बरमकेला राईसमिल के पास दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने युवक की हुई मौत, मृतक का नाम रमेश चैधरी करनपाली निवासी बताया जा रहा है। शहर में तेजी से दौड़ रही ओवरलोड वाहन, बरमकेला नगरवासियों में काफी आक्रोस, नगरवासियों ने सुभाष चैक पर किया चक्काजाम, शासन प्रशासन को ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की जरूरत, बरमकेला में बायपास रोड की उठी मांग।
