रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उक्त मामला धर्म जयगढ़ वन मंडल का है।





मिली जानकारी के अनुसार, धर्मजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले आमगांव के जंगल में विचरण कर रहे जंगली हाथी ने भगत राम राठिया उम्र 40 वर्ष निवासी बैशी को कुचल दिया। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात युवक का जंगली हाथी से सामना हो गया और यह घटना घटित हो गई। आज सुबह हाथी के हमले से युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृतक की युवक की शिनाख्त में जुटते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
