शराब से भारी ट्रक पलटी, शाराब लूटने पहुंचे ग्रामीण, मौके पर पहुंची पुलिस

0
385

 

रायगढ़/खरसिया।  मदनपुर चौकी क्षेत्र में अवैध शराब से भारी ट्रक पलट गई है , जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक UP 78 DN 3531 शराब से भरी ट्रक पलटने कि जानकारी मिली है। ट्रक पलटने कि सूचना पाकर ग्रामीण भारी संख्या में पहुंचकर ट्रक में भरी शराब को लूटने में लग गये है ।











बता दे कि पुरी घटना मदनपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत देहजरी गाँव कि है मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ पुलिस मौके पर मौजूद है घटना लगभग शाम 7 से 8 के बीच कि बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पुरे मामले कि जाँच में जुट गई है।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here