धरमजयगढ। धरमजयगढ़-कापू मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। जब मड़वाताल घाट के पास गिट्टी से भरा हाइवा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक की गिट्टी के नीचे दब गया, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो जाने की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह लगभग 9 बजे के आसपास हुई, जब भारी भरकम हाइवा घाटी की ढलान से उतरते वक्त असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। और वहीं राहगीरों द्वारा तुरंत डायल 112 को सूचित किया गया, जिसके पश्चात पुलिस टीम और इमरजेंसी एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच और स्थिति का जायज़ा लेने के बाद दोनों टीमें वहां से लौट चुकी हैं।





प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और शव को निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
