सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा होने से पहले टल गया। ग्राम पंचायत पचरी से ट्रैक्टर में ईंट लेकर टुंडरी गांव जा रहे थे। अटल चौक पर चाय पीने के लिए उन्होंने ट्रैक्टर साइड में खड़ा किया। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है। नगर पंचायत पवनी के अटल चौक के पास शनिवार सुबह 5 बजे यह घटना हुई। ट्रक 100 मीटर आगे जाकर रुका। हादसे के समय चाय पी रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। ट्रैक्टर में रखा ईंट वहीं बिखर गया।






पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर में सवार गुलश, गुलचंद, महेश बंजारे (तीनों ग्राम बिसनपुर निवासी) और ट्रैक्टर चालक सुरित (ग्राम पचरी निवासी) नीचे उतरे थे। इसी दौरान भटगांव से गिधौरी की तरफ जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक (CG 07 CM 4799) ने खड़े ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। हादसे में किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
