रायगढ़. रायगढ़ जिले के धरमजयगढ क्षेत्र में तेज रफ्तार यात्री बस पेड़ से टकरा गई। वस में 30 से 35 लोग सवार थे। दस यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई।






हादसा धरमजयगढ क्षेत्र के रैरूमा चौकी थाना क्षेत्र से जहां पर आज सुबह यात्रियों से भरी बस कापू से रायगढ़ जाने वाली अन्नपूर्णा गिरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कापू से पत्थलगांव होते हुए रायगढ़ की ओर जा रही पूर्णागिरी यात्री बस तेजपुर के समीप नोनाईजोर गांव के पास स्थित लाइनपारा बस्ती में अचानक अनियंत्रित होकर एक वृक्ष से जा टकराई।
जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।बताया जा रहा है कि बस में लगभग 30 से 35 यात्री सवार थे। हादसे के परिणामस्वरूप सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सौभाग्यवश किसी की जानमाल की गंभीर हानि की सूचना नहीं मिली है, हालांकि लगभग दस यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें तत्काल धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल भेजकर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया है।
और वहीं घटना की सूचना मिलते ही रैरूमा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए आवश्यक जांच व कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
