Raigarh News: रायगढ़ जिले के इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का दल कर रहा विचरण, चार नन्हे शावक शामिल

0
164

 

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के क्रोंधा बीट में जंगली हाथियों के एक दल का ड्रोन वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में 15 हाथियों का दल, जिसमें चार नन्हे शावक शामिल हैं, जंगल में एक तीन फीट गहरे गड्ढे को पार करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में एक शावक के गड्ढे में गिरने पर दल की मुखिया मादा हाथनी उसे सहारा देकर बाहर निकालती नजर आ रही है।













वन विभाग के अनुसार, धरमजयगढ़ वन मंडल में वर्तमान में 111 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। वन विभाग और हाथी मित्र दल के सदस्य हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दे रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here