रायगढ़ जिले में 100 से अधिक हाथियों का दल कर रहा विचरण, नई टेक्नोलॉजी के साथ सही दिशा का चलेगा पता 

0
134

 

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल से हाथियों विचरण करते हुए रात का ड्रोन वीडियो सामने आया है। अब नई टेक्नोलॉजी के साथ जंगल में वन विभाग की टीम हाथियों के दल की निगरानी कर रही है। ड्रोन के थर्मल इमेज के माध्यम से हाथियों पर नजर रखा जा रहा है। पहले रात में हाथियों पर निगरानी रखने में वन विभाग को काफी दिक्कत होती थी।













वन विभाग अब नई टेक्नोलॉजी के साथ हाथियों के विचरण का सही दिशा पता कर सकती है। इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से अब मानव हाथी द्वंद्व की घटनाओं में कमी आयेगी। धरमजयगढ़ के कोयलार ,दूलियामुडा, छिद्रवार ,लालमटी और आमगांव के जंगलों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जिले में 100 से अधिक हाथियों का दल विचरण कर रहा है। विचरण जिसकी निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जा रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here