Raigarh News: रेल लाइन पार करते नजर आया गजराजों का दल, आधे दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को किया गया अलर्ट  

0
119

 

रायगढ़। रायगढ़ जिले में रविवार की शाम जंगली हाथियों के एक दल को रेल लाइन पार करके रिहायशी इलाकों में घुसते हुए देखा गया है। जिसके बाद से आधे दर्जन से अधिक गांव में अलर्ट जारी करके ग्रामीणों को जंगल नही जाने की अपील की गई है। मामला धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र का है।













मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले आमगांव परिसर के 368 आरएफ में विचरण कर रहे जंगली हाथियों का दल को रेल लाइन पार करके 369 आरएफ बायसी परिसर की ओर बढ़ते हुए देखा गया है। जिसके बाद से वन विभाग की टीम एवं हाथी मित्र दल के सदस्य उस क्षेत्र के प्रेमनगर, दुलियामुड़ा, कोयलार, बीजापतरा के अलावा आसपास के अन्य गांव के ग्रामीणों को उनके क्षेत्र में जंगली हाथियों के विचरण की जानकारी देते हुए किसी भी हाल में जंगल की तरफ नही जाने की अपील की गई है।

विदित रहे कि धरमजयगढ़ वन मंडल में इन दिनों सौ से अधिक जंगली हाथियों का दल अलग-अलग दलों में अलग-अलग रेंज में विचरण कर रहा है। वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य भी लगातार हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर रखते हुए लगातार गांव-गांव पहुंचकर लोगों को अलर्ट करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here