Raigarh News: गोमर्डा अभ्यारण्य में दिखा 28 हाथियों कादल, दल में 11 शावक शामिल, गांव में कराई गई मुनादी

0
92

रायगढ़। रायगढ़ जिले से लगे हुए गोमर्डा अभ्यारण्य से हाथियों का एक और विडियो सामने आया है। जिसमें 28 हाथी का दल पानी पीने के लिए एक टंकी के पास पहुंचा था। इस दौरान एक से दो हाथी पहले पानी पीने के लिए एक दूसरे को सूंड से धकेलते हुए नजर आ रहे हैं।

सारंगढ़ जिला के गोमर्डा अभ्यारण्य के बरमकेला रेंज का यह विडियो है। जिसमें पानी पीने के बेबी ऐलीफेंट आपस में भिड़ गए। हाथियों का दल दैय्यन परिसर 1004 आरएफ में बने पानी के टंकी में पानी पीने के लिए पहुंचे थे।













इस दौरान बड़े हाथी पहले पानी पीने के लिए आगे थे और शावक पीछे खड़े देखे गए। कुछ हाथी पहले टंकी पहुंचने के लिए एक दूसरे को सूंड से धकेलने लगे। बताया जा रहा है कि हर दिन हाथी शाम होते ही पानी के लिए यहां पहुंच रहे हैं और अपनी प्यास बुझा रहे हैं।

27 हाथियों का दल पिछले करीब 2 सालों से गोमर्डा अभ्यारण्य के जंगल में डेरा डाले हुए हैं। एक हाथी के और आ जाने के बाद इनकी संख्या 28 हो गई है। बताया जा रहा है कि अभ्यारण्य के बरमकेला व सारंगढ़ रेंज में विचरण करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार बरमकेला रेंज में इनकी मौजूदगी है।

बुधवार को हाथियों की निगरानी की जा रही थी। जहां पता चला कि अभ्यारण्य के माजरमाटी परिसर के कक्ष क्रमांक 998 आरएफ मौजूद हैं। इसमें 3 नर, 14 मादा व 11 शावक शामिल हैं और अक्सर ये जंगल के तालाब मे डुबकी लगाते भी नजर आ जाते हैं। जिसका विडियो भी कई बार सामने आ चुका है।

गांव में कराई गई मुनादी

गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला रेंज के रेंजर सुरेन्द्र अजय ने बताया कि पानी पीने के लिए हर दिन 28 हाथी का दल यहां आता है। इन पर लगातार निगरानी की जा रही है। हाथी कक्ष क्रमांक 998 आरएफ मे विचरण कर रहे हैं। अभ्यारण्य के लुरका, दबगांव, पठारिपाली, खम्हारपाली, नावापाली व माजरमाती गांव में मुनादी करायी गई है कि अकेले ग्रामीण जंगल की ओर न जाए।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here