Raigarh News: रायगढ़ के लैलूंगा वन मंडल में 25 जंगली हाथियों का दल कर रहा विचरण, ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील

0
96

रायगढ़। लैलूंगा वन मंडल अंतर्गत ग्राम मुढ़ागांव और उसके आसपास के गांवों कृरुपडेगा, घटगांव, बाह्यमा, गहनझरिया, सुकवास, कोडासिया, भैंसबुड़ी आदि में 25 जंगली हाथियों के एक बड़े दल की मौजूदगी और विचरण की संभावना जताई गई है। वन विभाग ने स्थानीय प्रशासन, सरपंचों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्कता बरतें और हाथियों से दूरी बनाए रखें।

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि ग्राम मुढ़ागांव में हाथियों का दल वर्तमान में सक्रिय रूप से विचरण कर रहा है। कुछ ग्रामीण हाथियों के पास जाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे हाथी आक्रोशित होकर जान-माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं। ग्रामीणों से अनुरोध किया गया है कि वे हाथियों से दूर रहें और जंगल, तालाब या जलभराव वाले क्षेत्रों की ओर अकेले न जाएं।













ऐसे ग्रामीण जो खेतों में बने एकल आवासों में रहते हैं, उन्हें गांव के पास सुरक्षित स्थानों में स्थानांतरित करने की सलाह दी गई है। सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों से गांवों में मुनादी कराने का भी आग्रह किया गया है, ताकि हर व्यक्ति तक जानकारी पहुंचे।

खेतों में लगाए गए बिजली कनेक्शन एवं लूज करंट की समस्या को देखते हुए, बिजली विभाग को क्षेत्र में अपने कर्मचारियों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, पुलिस विभाग से भी क्षेत्र में सुरक्षात्मक बल तैनात करने का आग्रह किया गया है, जिससे हाथी-मानव द्वंद की किसी भी आशंका को रोका जा सके।

वन विभाग, लैलूंगा वन मंडल धर्मजयगढ़ ने सभी संबंधित विभागों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से सहयोग की अपेक्षा जताई है, ताकि इंसानी जीवन और वन्य प्राणियों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here